16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम चंपारण जिले में एक वर्ष में बढ़े 20 हजार 600 मतदाता

पहली जनवरी 2025 की अर्हता सूची के आधार पर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रथम चरण पूरा कर लिया गया है.

बेतिया. पहली जनवरी 2025 की अर्हता सूची के आधार पर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रथम चरण पूरा कर लिया गया है. इसके तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की ओर से प्रारुप का प्रकाशन कर दिया गया है. प्रारुप प्रकाशन के बाद इसके लिए आपत्ति की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. नये मतदान सूची के अनुसार जिले में 20 हजार 600 वोटरों की संख्या बढ़ी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि अब पहली जनवरी 2025 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची पर पहली से 28 नवंबर तक दावा व आपत्ति प्राप्त की जाएगी. आगामी 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, त्रुटि निराकरण का काम बीएलओ बूथों में करेंगे. पहली जनवरी 2025 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए जाने वाले अभियान में प्राप्त आपत्ति का निष्पादन 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा. साथ ही पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा. विदित हो कि पहली जनवरी 2024 की अर्हता सूची के आधार पर प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज नाम वाले मतदाता हीं लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके थे. नवंबर में जुड़ेगा नाम तो दे सकेंगे अगले साल वोट डीएम ने बताया कि अब पहली जनवरी 2025 की अर्हता सूची के आधार पर हीं प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज नामवाले मतदाता हीं विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि प्रकाशित प्राप्त के अनुसार कुल मतदाताओं की 26 लाख 99 हजार 122 हो गई है. जबकि 2024 के मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 26 लाख 78 हजार 522 थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें