बैंक से घर जा रहे व्यक्ति से 23 हजार रुपये की छिनतई, केस दर्ज़

प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे साइकिल सवार से बाइक सवारों ने रुपये छीन भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:22 PM

मैनाटांड़.प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे साइकिल सवार से बाइक सवारों ने रुपये छीन भाग गये. घटना बस्ठा मैनाटाड़ मुख्य पथ में हाई स्कूल के पास की है. मामले को लेकर मैनाटांड़ थाना में केस दर्ज किया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा. पीड़ित धोबनी गांव निवासी जितेंद्र साह ने पुलिस को बताया है कि बैंक से 23 हजार रुपये निकाल घर जा रहा था, तभी हाई स्कूल के पास एक बाइक पर बैठे दो युवक आये और डरा धमका कर बैंक से निकाले 23 हजार रुपये छिनकर भाग गये. उल्लेखनीय है कि पीड़ित जितेंद्र साह के बेटी की शादी शुक्रवार को है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version