12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 237 में से 230 वृद्ध और दिव्यांग वोटरों ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र के और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं ने अपने वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से दे दिए हैं.

बेतिया. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र के और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं ने अपने वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से दे दिए हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर ऐसी श्रेणी में आने वाले जिन वोटरों ने फार्म 12 डी भर कर दिया था, उनको पोस्टल बैलेट से वोट देने का मौका मिला. इसके लिए 14 और 15 मई को अधिकारी उनके घर गए और उनका वोट लिए. गौरतलब है कि जिले में घर से वोट देने के लिए कुल 237 मतदाताओं ने फार्म भरे थे. जिनमें से कुल 230 मतदाताओं ने अपने वोट डाले. एक मतदाता की मृत्यु होने से उनका वोट नहीं डाला गया. जबकि आधे दर्जन वोटरों ने वोट नहीं डाले. हालांकि अधिकारी आयोग के निर्देश के अनुसार दो बार उनके घर गए थे. बेतिया विस में 32 में से 31, चनपटिया में 30 में से 29, नौतन में 10 में से 10 वोट पड़े. इसी प्रकार वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र में 22 में से 22, रामनगर में 25 में से 22, नरकटियागंज में 32 में से 32, बगहा में 42 में से 40, लौरिया में 22 में 22 और सिकटा में 22 में 22 वोट डाले गए. 740 मतदानकर्मियों ने भी डाले वोट

प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद प्रशिक्षण केंद्र पर ही मतदानकर्मियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके लिए वहां बने बूथ पर एक एक कर कर्मियों ने बैलेट के माध्यम से वोट दे उसे बैलेट बॉक्स में डाला. 14 मई को प्रशिक्षण केंद्र पर वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 476 मत डाले गए. जबकि पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 264 वोट पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें