25 हजार का इनामी बदमाश मोहन भगत गिरफ्तार, टॉप टेन अपराधियों में है शामिल
मोहन मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ का रहने वाला है.
बेतिया . कालीबाग थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 25 हजार के इनामी बदमाश मोहन भगत को गिरफ्तार किया है. मोहन मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी शनिवार को उसके गांव से की गई. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मोहन भगत की गिरफ्तारी कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी में एक घर पर फायरिंग करने के मामले में की गई है. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित की थी. जिले के टॉप टेन अपराधियों में उसका नाम शामिल है. उसके खिलाफ पुलिस जिला के मनुआपुल व योगापट्टी थाना में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में सात मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोहन अपने गांव में है और खेत में काम कर रहा है. सूचना पर पुलिस छापेमारी कर उसे दबोच ली. बता दें कि विगत अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में नगर के आमना मस्जिद छावनी वार्ड पांच में अपराधियों ने स्व. अब्दुल रहमान की पत्नी अंजुमआरा के घर पर अंधाधुंध फायरिंग करके दहशत फैला दिया था. इस मामले में अंजुम आरा ने 30 अगस्त को कालीबाग थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक बालेंदु ने बताया कि इस मामले में पूर्व में मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ निवासी दिनेश कुशवाहा, कुड़िया कोठी के नौशाद अंसारी व श्रीनगर ओझा टोला की छठु कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है. दिनेश कुशवाहा के खिलाफ भी पुलिस 25 हजार रुपये का इनाम घोषित की थी. उसपर विभिन्न थाना में एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है