24.04 करोड़ से जिले में बनेंगे 250 खेल मैदान, सीएम ने ऑनलाइन किया शिलान्यास
जिलांतर्गत 303 पंचायतों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से खेल मैदान के निर्माण के लिए 250 पंचायतों को चिन्हित किया गया है.
प्रभात खबर टोली, बेतिया/चनपटिया/लौरिया . जिलांतर्गत 303 पंचायतों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से खेल मैदान के निर्माण के लिए 250 पंचायतों को चिन्हित किया गया है. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. कुल स्वीकृत राशि 2404.81 लाख है. जिले में इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं यथा खेल मैदानों के निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार ने किया. उक्त कार्यक्रम से डीएम दिनेश कुमार राय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहें. इस दौरान विधान पार्षद भीष्म सहनी सहित डीडीसी सुमित कुमार, निदेशक, डीआरडीए अरुण प्रकाश एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे. चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार इनमें गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारबाग में खेल के मैदान का विकास, 772422.00 की लागत से किया जा रहा है. कॉलेज में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इस परियोजना के अंतर्गत बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य खेल सुविधाओं का विकास किया जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत इस परियोजना को मनरेगा योजना के तहत पूरा किया जाएगा. इससे न केवल कॉलेज परिसर में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि छात्रों के बीच खेलकूद को प्रोत्साहन भी मिलेगा. समारोह में प्रखंड उप प्रमुख आदित्य कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डीन डॉ. योगेश्वर द्विवेदी, सहायक शैक्षणिक रजिस्ट्रार रौनक कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता और मनरेगा पीओ देवकांत कुमार ने बताया कि चनपटिया में 18 जगह मनरेगा परियोजना से चयन हुआ था. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्धारा किया गया. लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के तीन खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी, बीडीओ संजीव कुमार, बीपीआरओ सोनाली एवं मनरेगा पीओ रत्नेश कुमार एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय पाठक द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर किया गया. गोबरौरा पंचायत के मटियरिया बंगाली कालोनी अवस्थित दुर्गा स्थान के परिसर में किया गया. जिसकी प्राकलन राशि अनुमानित लगभग दस लाख रुपए है. प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने कहा कि खेल के लिए मैदान अतिआवश्यक है. सीएम खेल विकास योजना के तहत प्रखंड के आठ पंचायत में ग्यारह मैदान बनने है. जिसमें गुरुवार को गोबरौरा पंचायत के मटियरिया बंगाली कालोनी सिसवनिया पंचायत के बिसुनपुरवा खेल मैदान एवं लौरिया प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. जिसमें मुखिया कन्हैया कुशवाहा, पीआरएस कौशलेंद्र कौशल व अरुण चौबे, पीटीए पवन कुमार, जेई शांति रमण सहित सहित वार्ड सदस्य एवं संवेदक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है