इनरवा. भंगहा पुलिस व 44वीं बटालियन के नगरदेही एसएसबी की संयुक्त कारवाई में भारत-नेपाल बॉर्डर से बुधवार की अहले सुबह पीलर संख्या 423 के समिप से 28.5 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा गया है. जबकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. भंगहा थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ जेपी सिंह ने बताया कि बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रातः गश्ती के दौरान भंगहा थानाध्यक्ष दिपक प्रसाद को सूचना मिली कि नेपाल से मादक पदार्थ की खेप लेकर तस्कर भंगहा बार्डर के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले है. एसडीपीओ ने बताया कि सूचना पर पुलिस द्वारा चप्पा-चप्पा नाका लगा दी गई. इसी दौरान नगरदेही ओरीया नदी के पास दो लोग संदिग्ध सामान लेकर नेपाल से आते दिखाई देने लगे. पुलिस बल व जवानों द्वारा घेराबंदी कर एक कारोबारी को पकड लिया गया, जबकि दूसरा सामान की बोरी फेंक कर फरार हो गया. फरार तस्कर को चिन्हित कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि बोरी की तलाशी के दौरान 28.5 किलो गांजा बरामद किया गया. थानाध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि पकडा गया तस्कर नेपाल परसवा के प्रभु पटेल बताया जाता है. जबकि दूसरा फरार तस्कर नेपाल शेरवा के बन्हु मुशहर बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है