28 स्टैटिक सर्विलांस टीम हुई सक्रिय, मुख्य मार्गों पर वाहनों की करेंगे सघन जांच
जिले में लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम दिनेश कुमार राय ने चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए 28 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया है.
बेतिया. जिले में लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम दिनेश कुमार राय ने चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए 28 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया है. अधिसूचना जारी की तिथि से पश्चिम चम्पारण जिलांतर्गत प्रतिनियुक्त सभी 28 स्टेटिक्स सर्विलांस टीम (एसएसटी) को सक्रिय कर दिया गया है, जो मुख्य मार्ग पर वाहन की सघन जांच करेंगे. इसके अलावा जिले से लगती नेपाल की सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. इस सीमा पर पुलिस के साथ एसएसबी के अधिकारी और जवान चौबीस घंटे पूरी सक्रियता से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. हर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. आसूचना तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर छोटी से छोटी सूचना भी एकत्र करने का काम जारी है. इसी तरह जिले से लगती पूर्वी चम्पारण और गोपालगंज तथा उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी चेक पोस्ट बना कर कड़ी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मतदाताओं को किया जा रहा प्रेरित
मतदाता जागरूकता को ले स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सघन गतिविधियां चलायी जा रही है. इसके लिए शिक्षा विभाग, जीविका, आंगनबाड़ी, स्काउट एंड गाइड एवं अन्य विभाग जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित कर रहे हैं..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है