26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक नदी से इस वर्ष सर्वाधिक 3.14 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज

पड़ोसी देश नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों व पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में फिर एक बार इस वर्ष का सर्वाधिक वृद्धि जारी हैं.

वाल्मीकि नगर. पड़ोसी देश नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों व पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में फिर एक बार इस वर्ष का सर्वाधिक वृद्धि जारी हैं. वहीं गंडक बराज द्वारा शनिवार की आठ बजे तक तीन लाख 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिससे गंडक के जलस्तर में वृद्धि जारी है. गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता सियाराम पासवान ने बताया कि जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए गंडक बराज के सभी 36 फाटक को खोल दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि पानी की बढ़ती स्थिति के मद्देनजर गंडक बराज पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि गंडक बराज के जल स्तर में बनी वृद्धि को देखते हुए रात दिन बराज पर कैंप किया जा रहा है, तथा पल-पल की रिपोर्ट पर नजर रखी जा रही हैं. नेपाल के जल अधिग्रहण व पहाड़ी क्षेत्रों में दो-तीन दिनों से हो रही रूक-रूक के बारिश होने के कारण गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे निचले कई इलाकों में फिर से पानी फैलने लगा है. वहीं गंडक नदी से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या एम 29 एवं 30 तथा ठाड़ी के जंगल में गंडक का पानी और बरसात का पानी फैलने लगा है तथा वन क्षेत्र में बरसाती पानी व गंडक नदी का पानी घुसने से वन्य जीव सुरक्षित जगहों की तलाश में ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें