13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के मामले में 31 गिरफ्तार, विदेशी शराब जब्त

सारण क्षेत्र में तरल पेय पदार्थ के सेवन से हुई संदिग्ध मौत के बाद जिलेभर में गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में चुलाई देशी एवं विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है.

बेतिया. सारण क्षेत्र में तरल पेय पदार्थ के सेवन से हुई संदिग्ध मौत के बाद जिलेभर में गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में चुलाई देशी एवं विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है. इस दौरान जिले भर में 31 कारोबारी एवं तस्करों को गिरफ्तार करते हुए तीन बाइक एवं एक पिकअप भान भी जब्त किया गया है. एसपी डा. शौर्य सुमन ने बताया कि गुरुवार को बेतिया पुलिस जिले में व्यापक तौर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सघन छापामारी की गयी है. जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में 103 जगहों पर छापामारी कर 1038.9 लीटर विदेशी शराब, 442.5 लीटर देसी शराब जब्त किया गया. इस दौरान शराब का संग्रह, तस्करी एवं बिक्री करने के आरोप में 31 लोगो की गिरफ्तारी की गयी है. इस दौरान विभिन्न शराब निर्माण केंद्रो पर की गयी छापामारी में 9290 लीटर कच्ची शराब को विनिस्ट भी किया गया है. लौरिया में लौरिया बगहा मुख्य पथ पर टोल प्लाजा के समीप केला लदे पिकअप को संदेह के आधार पर रोका गया. हालांकि पुलिस को देख गाड़ी खड़ी कर कारोबारी भागने में सफल रहे. तलाशी ली तो पिकअप से 1033.66लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि कारोबारी को चिन्हित किया जा रहा है सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. योगापट्टी में 30 लीटर चुलाई शराब के साथ हरपुरवा गांव निवासी राबड़ी देवी, रोज कुमार, हरपुरवा धागडपट्टी निवासी मनोज कुमार व राजकुमार को गिरफ्तार किया गया. जगदीशपुर में स्थानीय पुलिस एवं मध्य निषेध विभाग ने ड्रोन की मदद से कई जगहों पर छापा मारा. थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान कठैया के रामू कुमार व धांगड़ टोली के राजेंद्र पासवान व रामू कुमार को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. एक बाइक भी जब्त की गई. बैरिया में तधवानंदपुर पंचायत अंतर्गत लखनी बाजार से 16 लीटर अंग्रेजी शराब व बाइक जब्त की गई. फरार होने पर डुमरिया निवासी मुकेश यादव पर केस किया गया.

———————–

सिकटा, बलथर व कंगली में भी हुई कार्रवाई सिकटा: 119 बोतल नेपाली देशी शराब और करीब तीस लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है. बलथर पुलिस ने सोनरा टोला के पास से एक बोरे में रखे 119 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है. हालांकि शराब तस्कर भाग गये. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उधर सिकटा पुलिस ने धांगड़ टोली में छापेमारी कर करीब 10 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ बीरेंद्र धांगड़ और लालन महतो को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि उक्त छापेमारी एसआई राहुल कुमार के नेतृत्व में की गई है. कंगली पुलिस ने थानाक्षेत्र के सतवारिया गांव से छापेमारी कर करीब साढ़े बीस लीटर देशी चुलाई शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष कफील अजहर ने बताया कि सुनील मांझी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें