ट्रेन से कटकर 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत
नरकटियागंज-सुगौली रेल खण्ड स्थित मझौलिया क्षेत्र के बहुअरवा फाटक संख्या 177 सी के समीप सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
मझौलिया. नरकटियागंज-सुगौली रेल खण्ड स्थित मझौलिया क्षेत्र के बहुअरवा फाटक संख्या 177 सी के समीप सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान थाना क्षेत्र स्थित बहुअरवा पंचायत वार्ड नं 7 बथान टोला निवासी रामाश्रय महतो के पुत्र नागेन्द्र महतो (32 वर्ष) के रुप में की गई है शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है