दहवा गांव में 35 वर्षीय युवक का गला रेता कर निर्मम हत्या

धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोतहवा पंचायत के दहवा गांव में सोमवार की अहले सुबह गला रेता हुआ एक शव पुलिस ने बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:07 PM

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोतहवा पंचायत के दहवा गांव में सोमवार की अहले सुबह गला रेता हुआ एक शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान दहवा गांव निवासी राजेंद्र चौधरी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं मौके पर पहुंची धनहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. वहीं मृतक की पत्नी अंजली देवी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी का कहना है कि पड़ोसियों द्वारा ही उसके पति को मौत के घाट उतार दिया गया है. उसने बताया कि मैं नाम से आवेदन थाने में देकर आरोपियों की गिरफ्तारी करवाऊंगी. मृत राजेंद्र चौधरी हलवाई का काम करता था. वह बांसी बाजार के किसी भी मिठाई की दुकान में दैनिक मजदूरी पर मिठाई बनाकर परिवार को भरण पोषण करता था. वही मृतक की पत्नी के अनुसार 10 दिन पूर्व से ही उसका पति दुकानों पर नहीं जाकर इधर-उधर काम करते थे और घर राशन लाने के बाद ही चूल्हा जलता था. परंतु रविवार के दिन पति घर से सुबह नौ बजे अपने पड़ोसी के साथ निकले. परंतु देर रात तक घर नहीं आए. इसके बाद अड़ोस-पड़ोस से जानकारी लिया गया. परंतु किसी द्वारा कुछ नहीं बताया गया. वही सुबह गांव में चर्चा हुआ कि आईएफएससी गोदाम के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है तो मैं जाकर नजदीक से देखी तो मेरे पति का ही शव था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने धनहा थाना को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया. इस बाबत धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया गया. वही कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों के आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version