जिले के 38 अपराधियों को किया गया थाना व जिला बदर
लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिले के 38 आदतन अपराध कर्मियों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) कार्रवाई करते हुए उन्हें थाना व जिला बदर कर दिया गया है.
बेतिया.लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिले के 38 आदतन अपराध कर्मियों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) कार्रवाई करते हुए उन्हें थाना व जिला बदर कर दिया गया है. इन सभी अपराधियों को अब रोजाना सुबह 10 से 11 बजे एवं शाम पांच से छह बजे के बीच संबंधित थाना में जाकर सदेह अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. जिन लोगों पर सीसीए की कार्रवाई हुई है, इसमें बगहा थाना क्षेत्र तुलसी साह को बैरिया थाना में प्रतिदिन जाकर सदेह अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसी तरह गौरीशंकर साह को जगदीशपुर थाना, रमेश बीन व प्रभु बीन को मानपुर थाना, रामनाथ बीन को नौतन थाना, उदय यादव को श्रीनगर थाना, बिन्दालाल यादव को शिकारपुर थाना, भिखारी यादव उर्फ विनय कुमार यादव को गोवर्धना थाना, सोबराती मियां को धनहा थाना, प्रभु मांझी को वाल्मीकिनगर थाना, अनवत राम को भितहा थाना, दिनेश यादव को ठकराहा थाना, अजीत सहनी को धनहा थाना, संतोष बैठा को गोवर्धना थाना, नारद उर्फ कृष्णा पटेल को वाल्मीकिनगर थाना, अशोक राम को बथुवरिया थाना, गोविंद विश्वास को मधुबनी थाना, अफसर आलम को मधुबनी थाना, भूतनाथ चौबे उर्फ भास्कर चौबे को गोबरहिया थाना, नीरज कुमार उर्फ धीरज कुमार को भितहा थाना, इजहार आलम को वाल्मीकिनगर थाना, वीरेंद्र यादव को नौरंगिया थाना, रामा महतो को नौरंगिया थाना, राजेश साह उर्फ राजेश सोनी को मधुबनी थाना, प्रदीप कुमार को पिपरासी थाना, हारून साइन को ठकराहा थाना, गुड्डू गिरी को बाल्मीकिनगर थाना, प्रदीप मिश्रा को पिपरासी थाना, जदुवीर राम को पिपरासी थाना, नवीन खरवार उर्फ नवीन महतो को ठकराहा थाना, अवसर अहमद उर्फ शेख अफसर को भितहा थाना, दीपक चौधरी को नौरंगिया थाना, राजा बाबू उर्फ सनी सिंह को बाल्मीकिनगर थाना, कृष्णा कुशवाहा को चिउटाहा थाना, विनोद उरांव को मझौलिया थाना, जनार्दन राय को लौरिया थाना, श्याम बिहारी चौधरी को बैरिया थाना, मनोज मुखिया को जगदीशपुर थाना में जाकर प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.