33 लीटर देसी व 4.86 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, महिला तस्कर गिरफ्तार
स्थानीय थाना की पुलिस ने भावल गांव में तीन तस्करों के घर पर छापेमारी कर 33 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया.
रामनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने भावल गांव में तीन तस्करों के घर पर छापेमारी कर 33 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी धर दबोच लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस भावल गांव से अलग-अलग घर से 22 लीटर, 7 लीटर और चार लीटर देसी शराब बरामद किया. जबकि एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान भावल निवासी अनीता देवी के रूप में हुई है. वहीं दो तस्कर फरार है. जिनकी पहचान प्रवेश मांझी व परदेशी मांझी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस पदाधिकारी राजीव साफी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने छापेमारी कर 4.86 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र साह ने गुप्त सूचना पर छापेमारी किया. जिस दौरान तस्कर पुलिस को देख बाइक छोड़ फरार हो गया. वहीं तलाशी ली गयी तो बाइक से 4.86 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है