एटीएम कार्ड बदल कर 40 हजार की ठगी
एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर इसके खाते से 40 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गयी है.
नरकटियागंज . नगर के एक एटीएम से रुपये निकालने गया एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर इसके खाते से 40 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गयी है. घटना रविवार की है. मामले में युवक अमोलवा गांव निवासी कुंदन कुमार ने शिकारपुर थाना में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. कुंदन कुमार ने बताया कि वह मस्जिद रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने के गया. जब वह अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डाला तो ठीक उसके पीछे एक युवक खड़ा था. अचानक उसका कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया. इसपर पीछे खड़ा युवक उसको मदद करने की बात कह एटीएम मशीन से कार्ड निकाल कर एटीएम कार्ड बदल दिया. उसके बाद वह वहां से भाग गया. जब दूसरी बार यह रुपए निकालने के लिए एटीएम मशीन में कार्ड डाला तो पता चला कि एटीएम कार्ड इसका नहीं है, किसी सुशीला देवी नाम की महिला का है. उसके बाद वह पीछे खड़े युवक को खोजना शुरू किया, लेकिन वह फरार हो गया था. थोड़ी ही देर में इसके मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हो गया. जिसमें रामनगर में किसी एटीएम मशीन और नरकटियागंज के एटीएम मशीन से कुल 40 हजार रुपए की निकासी इसके एटीएम कार्ड से कर ली गई. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि युवक की शिकायत पर पुलिस को भेजा गया है. एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है