दिल्ली जा रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से गिर कर मौत

सोमवार की देर रात बगहा रेलवे स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन अमृत भारत में चढ़ने के क्रम में गिरने तथा ट्रेन के नीचे आने से सीतामढ़ी के एक 40 वर्षीय व्यक्ति रामबालक साह की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:27 PM

बगहा. सोमवार की देर रात बगहा रेलवे स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन अमृत भारत में चढ़ने के क्रम में गिरने तथा ट्रेन के नीचे आने से सीतामढ़ी के एक 40 वर्षीय व्यक्ति रामबालक साह की मौत हो गयी है. रेल पुलिस द्वारा इस घटना की खबर परिजनों को देते हुए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वही मृतक के चचेरे भाई अनिल साह ने बताया कि रामबालक काफी दिनों से दिल्ली में रहकर काम करता था. रक्षाबंधन में अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया आया था और बहन के घर से ही दिल्ली जाने के लिए वह करीब छह बजे ट्रेन पकड़ा था. रेल पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वह बगहा स्टेशन पर पानी लेने उतरा था. पानी ले ही रहा था कि ट्रेन खुल गयी. जिससे वह दौड़ कर ट्रेन पर चढ़ने लगा. बारिश होने के चलते रेलवे स्टेशन बगहा पर पानी फिसलन होने के चलते इसी क्रम में दरवाजे पर से हाथ फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चला गया. मृतक दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था. वहीं उसका बड़ा भाई भी दिल्ली में ही रहकर काम करता है. इतना ही नहीं लोगों ने बताया कि तीन बच्चे का पिता भी था और 15 दिन पहले तीसरा बच्चा इसके घर में जन्म भी लिया था. लोगों ने बताया कि अब तीनों मासूम बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा अब भगवान भरोसे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version