45 माध्यमिक विद्यालयों ने नहीं सौंपा है मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट
जिले के 45 माध्यमिक विद्यालयों ने मैट्रिक बोर्ड के लिए संपन्न सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट नहीं भेजा है.
बेतिया. जिले के 45 माध्यमिक विद्यालयों ने मैट्रिक बोर्ड के लिए संपन्न सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट नहीं भेजा है. संबंधित स्कूल के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं होने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे बोर्ड से संबंधित छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड पर भी रोक लगा सकती है. इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पश्चिमी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा कि मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा जो 2025 में होनी है. इसमें शामिल होने वाले पंजीकृत नियमित रूप से छात्र-छात्राएं अथवा स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं कि सेंटअप जांच परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा फल का वितरण सॉफ्ट कॉपी की सीडी अथवा हार्ड कॉपी प्राप्त हुआ है. जिसमें जांच के क्रम में पाया गया है कि जिले में 45 विद्यालय द्वारा परीक्षा फल से संबंधित सॉफ्ट कॉपी की सीडी उपलब्ध कराई गई है, वह खाली है. जांच के क्रम में पाया गया है या तो वह खाली है अथवा या वह सीडी करप्ट है. मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र उसके सेंटअप परीक्षा के परीक्षा फल के आधार पर ही जारी किया जाता है, ऐसे में यदि परीक्षा फल प्राप्त नहीं होता है तो छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड रुक जाएगा. ऐसे में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक परीक्षा फल से संबंधित सीडी को तुरंत उपलब्ध कराएं.अन्यथा छात्र-छात्राओं की एडमिट कार्ड जारी नहीं होने के स्थिति में विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस मामले के जिम्मेदार होंगे.
हजारों छात्र-छात्राओं का नहीं आ सकता है बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड
जिले के जिन 45 विद्यालयों ने परीक्षा फल की सीडी करप्ट जमाई कराई है और दूसरा सीडी अगर जमा नहीं करते हैं. ऐसी स्थिति में उन छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड परीक्षा समिति द्वारा जारी नहीं किया जाएगा ऐसे में वे मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. अगर इन 45 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की संख्या की बात करें तो हजारों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है