एमजेके कॉलेज के बूथ पर सीनेट चुनाव के जिला के 59 वोटरों में 49 ने डाला वोट

करीब 12 वर्षों के अंतराल पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के सीनेट सदस्य के चुनाव का मतदान सोमवार को बेतिया नगर के महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय व राजकीय डिग्री कॉलेज बगहा के मतदान केन्द्र पर विधिवत सम्पन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:10 PM

बेतिया. करीब 12 वर्षों के अंतराल पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के सीनेट सदस्य के चुनाव का मतदान सोमवार को बेतिया नगर के महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय व राजकीय डिग्री कॉलेज बगहा के मतदान केन्द्र पर विधिवत सम्पन्न हो गया. एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 12 वर्ष बाद हो रहे अपने विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्यों के चुनाव का मतदान केंद्र एमजेके कॉलेज को बनाया गया था. जहां पश्चिम चम्पारण के अंगीकृत महाविद्यालय और वित्त संपोषित महाविद्यालयों के प्राध्यापक मतदाताओं ने भाग लिया. कुल 59 मतदाताओं में से 49 मतदाताओं ने अपना मतदान किया. इस चुनाव के लिए आज महाविद्यालय में अवकाश रहा. मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. महाविद्यालय के मतदान केंद्र के चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त प्रभारी पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया पूर्वाह्न 10:30 से 2:30 अपराह्न तक की संपन्न की गई. प्रति नियुक्त मतदान अधिकारियों के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी के समक्ष विधिवत तरीके से मतपेटी को सील किया गया. प्राचार्य प्रो. चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय सीनेट के चुनाव के लिए संपन्न मतदान में डाले गए मतों की गिनती और परिणाम की घोषणा 25 सितंबर 2024 को विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर से मुजफ्फरपुर में की जायेगी. इधर, राजकीय डिग्री महाविद्यालय बगहा में कुल 58 वोट डाले जाने थे, जहां वोटिंग हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version