शहर में बना 50 बेड का वृद्धजन आश्रय स्थल, इसी माह में होगा शुभारंभ
शहर में अब असहाय वृद्धजनों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
बेतिया . शहर में अब असहाय वृद्धजनों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सरकारी निर्देश के आलोक में उनके लिए नगर निगम की ओर से मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के तहत वृद्धजन आश्रय स्थल बनाया गया है. जल्द ही यहां वृद्धजनों के आवासन की सुविधा मिल जाएगी और इसका शुभारंभ इसी माह में किया जायेगा. नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह 50 वृद्ध जन की क्षमता का होगा. इस आश्रय स्थल में वृद्धजनों की सुविधा और सहूलियत की सारी व्यवस्थाएं मौजूद रहेंगी. इधर अपर नगर आयुक्त गोपाल कुमार ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर वृद्धजन आश्रय स्थल खोला गया है. आश्रय स्थल को व्यवस्थित करने के लिए कुछ सामान की खरीदारी की जानी है. सामान खरीददारी होते ही वृद्धजन यहां रहने लगेंगे. वृद्धजन आश्रय स्थल में रहने, खाने, पीने की सभी व्यवस्थाएं रहेंगी. इसी तरह चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराया जाएगा. वृद्धजनों की सुविधा के लिए चिकित्सक, नर्स, केयर टेकर व अन्य स्टाफ रहेंगे. आश्रय स्थल में वृद्धजनों को घर जैसी सुविधा मिलेगी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से नगर निगम क्षेत्र में वृद्धजन आश्रय स्थल खोलने का निर्देश दिया गया था. तत्काल जमीन नहीं मिलने पर इसे किराए के घर में चलाने का निर्देश दिया गया था. इस बीच नगर निगम की ओर से सरकारी व विभागीय निर्देश के आलोक में अनाथालय में वृद्धजन आश्रय स्थल खोला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है