सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत
बगहा पुलिस जिला में सड़क हादसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है.
बगहा. बगहा पुलिस जिला में सड़क हादसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दें कि मृत व्यक्ति एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस आ रहा था कि इसी क्रम में अनियंत्रित फॉर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया. जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान गोवर्धन थाना के बनवारी पहाड़ टोला निवासी देवनारायण महतो के 45 वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो के रूप में की गई है. बता दें कि घटना गोबर्धना थाना क्षेत्र के छेदी चौक स्थित बलुआ के सैनिक रोड पर हुई है. मृत व्यक्ति का पुत्र अक्षय कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर ढोल बाजवा पंचायत के मुखिया प्रमोद उरांव की गाड़ी से ठोकर लगने से यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन बता दे कि इस हादसे के बाद लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित वाहन के द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार मुन्ना की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. कई घंटे तक मैनेज करने का चलता रहा खेल इस घटना के बाद मुखिया के द्वारा मामले की लीपापोती की जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम कराया गया. गाड़ी को अब तक जब्त नहीं किया गया है, गाड़ी की पहचान की जा रही है. इधर सड़क हादसे के दौरान हादसे में प्रयुक्त हुए गाड़ी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है