बगहा में 500 प्रतिभावान बच्चों को मिला सम्मान, भरेंगे हौसलों की उड़ान

प्रभात खबर की ओर से शनिवार को नगर के बगहा बाजार स्थित प्लस टू डीएम एकेडमी मीटिंग हॉल में आयोजित प्रतिभा सम्मान 2024 में अनुमंडल के 500 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:03 PM

बगहा. प्रभात खबर की ओर से शनिवार को नगर के बगहा बाजार स्थित प्लस टू डीएम एकेडमी मीटिंग हॉल में आयोजित प्रतिभा सम्मान 2024 में अनुमंडल के 500 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि सह वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, उज्जैन इंजिकॉम के डायरेक्टर महेंद्र प्रताप उर्फ पिंटू सिंह, एमएलसी भीष्म साहनी, सिटी मांटेसरी के प्राचार्या सीमा स्वधा, प्रबंधन निदेशक सौरभ के. स्वतंत्र, सनराइज सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य आरके पटेल, डायरेक्टर रंजना सिंह, प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह, किड्जी स्कूल के डायरेक्टर सौम्या सिंह, प्राचार्य आदर्श कुमार, एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज देवराज के सचिव डॉ. नौशेर आलम ने बारी-बारी से मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गये. सुबह 10 बजे से रिमझिम बारिश के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और होनहार छात्रों के सम्मान समारोह तक उत्सवी माहौल में चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version