स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा में 502 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
अबुल कलाम माइनॉरिटी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज साठी कटहरी में स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा में कुल 502 छात्र छात्राओं ने गुरुवार को हिस्सा लिया.
साठी. अबुल कलाम माइनॉरिटी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज साठी कटहरी में स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा में कुल 502 छात्र छात्राओं ने गुरुवार को हिस्सा लिया. इस संदर्भ में केंद्राधीक्षक एखलाकुर रहमान ने बताया कि टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज का सेंटर कॉलेज में पड़ा है. इसमें कुल 505 छात्र-छात्राओं में 502 परीक्षा में शामिल हुए. जबकि तीन छात्र अनुपस्थित रहे. परीक्षा हॉल में पहुंचे बीएड कॉलेज के सचिव हाफिजुर रहमान ने परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड एवं एडमिट कार्ड की जांच की और परीक्षार्थियों को हिदायत दिया कि अगर नकल करते हुए पकड़े गए तो परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा हॉल में गार्डिंग कर रहे प्रोफेसर लोगों को कड़ा निर्देश दिया कि जिस परीक्षा हॉल में अगर कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि साफ एवं स्वच्छ परीक्षा के लिए कॉलेज प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रो मुरारी कुमार ने बताया कि बा पार्ट तीन की परीक्षा 23 अगस्त 2024 से शुरू हुई है, जो कि 5 सितंबर 2024 तक चलेगी. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राजन कुमार, प्रो शहजाद आलम, रजनीश रंजन, रवि रंजन कुमार, वीक्षक इंजीनियर खुर्रम नेयाज, प्रधान लिपिक अजय कुमार राव, सहायक दीपक कुमार, सुनील कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है