24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

517 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार, पांच फरार

भारत-नेपाल सीमा से भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

इनरवा . भारत-नेपाल सीमा से भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जबकि पांच अन्य लोग नेपाल में प्रवेश कर भाग निकलने में सफल हो गये. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि नेपाल से शराब की खेप आने वाली है. त्वरित दलबल के साथ सूचनार्थ पर पहुंच गश्ती तेज कर दी गई. रात भर गश्ती करने के बाद रविवार की अहले सुबह को देखा गया कि छह लोग नेपाल से आ रहा था, साथ में माथा पर बोरा में संदिग्ध सामान भी दिख रहा था. जैसे ही भारत में प्रवेश किया, चमरी माई स्थान के पास रूकने का इशारा किया गया. पुलिस को देख तस्कर समान फेंक भागने लगा. पुलिस पीछा किया, लेकिन चालाकी से 5 तस्कर नेपाल में प्रवेश कर गये. वही एक तस्कर को धर-दबोच लिया गया. संदिग्ध सामान को खोलकर देखा गया तो भारी मात्रा में शराब दिखा. 1524 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब व 60 लीटर चुलाई शराब था, कुल 517.2 लीटर शराब बरामद किया गया. वही आरोपी की नेपाल पर्सा जिला के लंगड़ी थाना क्षेत्र के टिहूकी निवासी जोगिंदर ठाकुर का 23 वर्षीय पुत्र धनंजय ठाकुर उर्फ पुनदेव ठाकुर हजाम के रूप में पहचान की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुनदेव के अलावा 5 अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इधर बताते चले कि इस भारी मात्रा में जब्त शराब की खबर सुनकर तस्करों में खलबली मच गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें