डीएम दरबार में 55 मामलों की हुई सुनवाई, कई का हुआ ऑन-द-स्पॉट समाधान

जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:50 PM

बेतिया. जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना. जनता दरबार में कई समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया. साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 मामले आए. जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया. जनता दरबार में कई तरह के मामले आए. इसमें राजस्व, शिक्षा, आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य, से जुड़ी समस्या आदि शामिल रहे. जिलाधिकारी ने हर मामले को बहुत गौर से सुना और नियमानुसार समाधान की दिशा में आवेदन को आगे बढ़ाया. जिन लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, उनमें मुसमात खतुनिया, प्रतिमा देवी, रमिता देवी, पार्वती देवी, कृष्णा तिवारी, बनिता मलिक, सुनिता देवी, शीला कुमारी, मुसमात तेतरी, गीता देवी, पूनम देवी, आशा कुमारी, द्वारिका पासवान, सुगंती देवी, रीना देवी आदि के नाम शामिल हैं.

मौके पर एडीएम विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, एडीएम-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, एडीएम आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, एसडीएम बेतिया सदर, विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-डीपीआरओ रोचना माद्री, ओएसडी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version