20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से 55 वर्षीय मजदूर की हुई मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

धोकराहा पंचायत के चरघरवा गांव की सरेह में मंगलवार की सुबह एक 55 वर्षीय मजदूर की मौत 11 हजार वोल्ट करंट लगने से हो गयी.

रामनगर. धोकराहा पंचायत के चरघरवा गांव की सरेह में मंगलवार की सुबह एक 55 वर्षीय मजदूर की मौत 11 हजार वोल्ट करंट लगने से हो गयी. जिससे चरघरवा के वार्ड नंबर 2 में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. मृतक की पत्नी की मौत के बाद उसके दो लड़के और एक लड़की का रो रोकर बुरा हाल रहा. मिली जानकारी के अनुसार चरघरवा गांव में मौके पर मौजूद लोगों ने करंट लगने से तड़पते सहोदर राम को स्थानीय पीएचसी पहुंचाया. जहां मौजूद सरकारी चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. ऐसी दर्दनाक मौत से उक्त पूरे गांव में दिनभर मातमी सन्नाटा पसरा रहा. इसकी जानकारी देते हुए धोकराहा पंचायत के मुखिया गौरीशंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता था. सुबह में बारिश के बाद खेत गीला था. वह गोबर फेंकने गांव की सरेह में गया. जहां पोल से मरम्मति के दौरान लटके 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया. जिससे वही बुरी तरह तड़पने लगा. जैसे ही रास्ते से आते जाते लोगों की उसे तड़पते नजर पड़ी लोगों की मदद से उसे बिजली से मुक्त कराया गया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से उसे स्थानीय पीएचसी भेजा गया. जहां उसे मृत बताया गया. इसमें लोग विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है. हालांकि अभी तार को घटना के बाद आनन-फानन में मरम्मति कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें