सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय अधेड़ की हुई मौत

एनएच 727 बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मलपुरवा निवासी कमलेश कुशवाहा (55 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:34 PM

बगहा. एनएच 727 बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मलपुरवा निवासी कमलेश कुशवाहा (55 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना मंगलवार की देर शाम की है. कमलेश कुशवाहा अपनी बाइक का इंश्योरेंस करा कर बेतिया से अपने घर मलपुरवा आ रहे थे तभी लौरिया चीनी मिल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. लौरिया थाने की पुलिस द्वारा इसकी सूचना कमलेश कुशवाहा के परिजनों को दी गयी. जिसके बाद में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज चुकी थी. मृतक कमलेश कुशवाहा के भतीजा विनोद कुशवाहा ने बताया कि वह मंगलवार को बाइक का इंश्योरेंस कराने बेतिया गए थे. देर शाम को घर लौटते समय लौरिया चीनी मिल के समीप अज्ञात की ठोकर से उनकी मौत हो गयी. इधर इस घटना के बाद मलपुरवा में मृतक के घर पर मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. अब उनके सामने परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हुई है. करण कि कमलेश परिवार की एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनके दो बेटे विभव एवं गौरव बाहर में रहकर पढ़ाई करते हैं. वहीं छोटी बेटी पूजा घर पर है. अब गीता देवी के सामने बच्चों के पढ़ाई से लेकर उनकी शादी विवाह की चिंता सताने लगी है. मृतक के परिजन विनोद कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को कमलेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version