जिले में मनरेगा के तहत लगाये जायेंगे 6.6 लाख पौधे

जिले में मनरेगा के तहत छह लाख छह हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:36 PM

बेतिया. जिले में मनरेगा के तहत छह लाख छह हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित की गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से डेडलाइन भी तय कर दी गई है. सड़क किनारे, चंपारण तटबंध और तालाब के किनारे पौधराेपण किया जायेगा. उपविकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में पौधरोपण किया जायेगा. इसको लेकर अगस्त माह तक समय सीमा निर्धारित की गई है. निर्धारित समय सीमा के अंदर लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर सभी मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को टास्क दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंडवार पौधरोपण का लक्ष्य भी निर्धारित की गई है. पौधरोपण से देशी पौधों को बढ़ावा दिया जायेगा. इसमें प्रगति लाने के लिए सभी पीओ को पौधरोपण के लिए लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौधों की उठाव व निर्धारित जगहों पर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं सभी पीओ को जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों से समन्वय स्थापित करने की बात कही गई है. साथ ही जीविका दीदियों को भी इस अभियान से जोड़ने का टास्क दिया गया है. डीडीसी ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत पंचायतवार लक्ष्य के अनुरूप होने वाले पौधरोपण का फोटोग्राफ्स भेजने का टास्क सभी पीओ को दिया गया है. डेटा प्रविष्टि करते हुए लेबर इंगेजमेंट बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही आधार सीडिंग, आधार आधारित भुगतान, ड्यू पेमेंट, कार्य की पूर्णता, सोशल ऑडिट कराने, ई-मास्टर रोल तैयार करने, जॉब कार्ड निर्गत व ससमय भुगतान करने का कहा गया है. उन्होंने बताया कि इसमें किसी तरह की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वन विभाग ने एक दिन में रिकार्ड 70 हजार कराया पौधरोपण बेतिया. एक पेड़ मां के नाम पर वन विभाग के इस अभियान का अनुकूल परिणाम सामने आया है. विभाग ने एक दिन में रिकार्ड 70 हजार पौधारोपण कराया है. बेतिया वन प्रमंडल के डीएफओ आतिश कुमार ने बताया कि पौधरोपण को एक अभियान के तहत लेकर कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के विभिन्न सड़कों के किनारे, सार्वजनिक स्थल, शैक्षणिक संस्थानों, तालाब आदि जगहों पर पौधरोपण कराया गया. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में विभाग ज्यादा-से-ज्यादा पौधरोपण कराने का लक्ष्य रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version