चुनाव के दौरान जिले में 60 कंपनी सुरक्षा जवानों की होगी तैनाती
अठारहवीं लोकसभा के गठन के लिए जिले में छठे चरण में आगामी 25 मई को आयोजित मतदान को शांतिपूर्ण, भयमुक्त संपन्न कराने के लिए 60 कंपनी फोर्स तैनात की जायेगी.
बेतिया. अठारहवीं लोकसभा के गठन के लिए जिले में छठे चरण में आगामी 25 मई को आयोजित मतदान को शांतिपूर्ण, भयमुक्त संपन्न कराने के लिए 60 कंपनी फोर्स तैनात की जायेगी. इन सुरक्षा जवानों में अर्द्धसैनिक बलो की भी तैनाती शामिल है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के बिहार के विशेष पुलिस प्रेक्षक ने भी शुक्रवार को जिले के विभिन्न जगहों का भ्रमण कर स्थिति का आकलन किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ हीं पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में तैयारियों की समीक्षा की और कई आवश्यक निर्देश भी दिया. मतदान केंद्रो पर असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं कर सके. इसके लिए अबतक की गयी निरोधात्मक कार्रवाई की भी जानकारी ली. इधर जिले के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. एक ओर दियारा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए नदी में गश्त करने तो दूसरी ओर जंगल एवं दोन इलाके में तथा नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी को पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. पुलिस उप महानिरीक्षक जयंतकांत भी खुद प.चंपारण एवं पूर्वी चंपारण जिले में की गयी तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. ऐसी संभावना है कि पुलिस दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार पुलिस की भी तैनाती करने का मन बना चुकी है और इसके लिए मुख्यालय घुड़सवार दस्ता भी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. माना जा रहा है कि चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी. वैसे तो जिला प्रशासन ने चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए अपने को कृतसंकल्पित बताया है. जानकारी के अनुसार मतदान एक दिन पहले कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम पोलिंग बूथों तक पहुंचायी जायेगी.
त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा में वज्रगृह पर रखें जायेंगे पोल्ड इवीएम
इवीएम का कमीशनिंग का कार्य डिस्पैच सेंटरों पर आरंभ हो गया है, जहां कमीशंनिंग के बाद इवीएम को अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में रखा जा रहा है. इसके साथ ही मतदान के बाद वज्रगृह तक इवीएम को लाने के लिए भी अद्धैसैनिक बल लगाये जायेंगे. जबकि वज्रगृह पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा में पोल्ड इवीएम रखा जायेगा. इसके अलावे चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों के आधार पर प्रत्येक बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा कर्मी तैनात किये जायेंगे. पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है