15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलमग्न हुए गुदगुदी पंचायत के 65 घर, मसान का घुसा पानी

नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण प्रखंड के पहाड़ी नदियों के जलस्तर में जबरदस्त उफान आ चुका है.

रामनगर. नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण प्रखंड के पहाड़ी नदियों के जलस्तर में जबरदस्त उफान आ चुका है. तटों पर स्थित गांव के लोग भयभीत हो गए है. शनिवार को भारी बारिश से उफनाई मसान नदी ने गुदगुदी पंचायत के लगभग 65 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया.लोग जान बचाकर ऊंची जगह की तलाश में है. मुखिया प्रमोद ठाकुर ने बताया कि हरिहर पुर उरांव टोला के 30, नवका टोला के 35 घर बाढ़ से जलमग्न हो गए है. इसके साथ ही हरिहर पुर से डुमरी जाने वाली सीमा सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है. बता दे कि एक दर्जन पहाड़ी नदियां उफान पर है. दोन से प्रखंड मुख्यालय का संपर्क बाधित हो चुका है. इसके कारण कई घंटे तक लोगों को दूसरी जगह आश्रय लेना पड़ गया. 4-5 घण्टे तक बारिश रुकने से बाढ़ का पानी उतर गया है. अंचलाधिकारी वेदप्रकाश और प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा ने भारी बारिश में पहाड़ी नदियों के जलस्तर का जायजा लिया. साथ ही राजस्व कर्मी को नदियों के तटों पर नजर रखने के निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें