10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावारिस हालत में मिली कार से 737 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

नौरंगिया थाना के मदनपुर जंगल के समीप शुक्रवार को लावारिस हालत में पाई गई कार को पुलिस जब्त कर थाना परिसर लेकर गयी थी.

हरनाटांड़. नौरंगिया थाना के मदनपुर जंगल के समीप शुक्रवार को लावारिस हालत में पाई गई कार को पुलिस जब्त कर थाना परिसर लेकर गयी थी. इसी क्रम में रविवार को दंडाधिकारी के रूप में नौरंगिया थाना पहुंचे बगहा दो सीओ निखिल सिंह के उपस्थिति में कार का लॉक खोला गया. जिसके बाद कार से लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जिसे देख पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए. कार से अंग्रेजी शराब मैकडॉल के 750 एमएल की कुल 266 बोतल, 375 एमएल की कुल 183 बोतल तथा 180 एमएल की कुल 288 बोतल अंग्रेजी बरामद की गयी. इस तरह से पुलिस ने कुल 737 बोतल से शराब बरामद किया है. बताते चलें कि नौरंगिया थाना पुलिस की ने पुअनि नीतू कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीणों से प्राप्त सूचना पर मदनपुर सरकारी विद्यालय के पास लावारिस हालत में खड़ी एक ब्लैक ग्रे रंग की टाटा पंच कार को जब्त कर थाना परिसर लाई थी. गाड़ी के चारों गेट, सीसा व डिक्की लॉक होने के कारण संदेहास्पद देख कार को थाना लाकर सनहा दर्ज किया. उक्त सनहा के आलोक में गाड़ी का लॉक खोलकर जांच हेतु निरीक्षण करने हेतु नौरंगिया थाना में दंडाधिकारी के रूप में रविवार को सीओ बगहा दो निखिल थाना परिसर पहुंचे. जिनके उपस्थिति में कार के लॉक को खोला गया. इस संदर्भ में नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कार के अंदर मिले कागजातों के आधार पर वाहन पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 11 सीई 3948, चेसिस नंबर एमएटी 634059 पीपीपीएम 5436, इंजन नंबर आरईवीटीआरएन 20 पीडब्ल्यूएक्सएमआर 1450, वाहन स्वामी कपिल त्रिपाठी पे. अरविंद त्रिपाठी मा. रोहिणी एच 112 विजय विहार फेज-1 नॉर्थ वेस्ट दिल्ली 110085 अंकित था. कागजात के आधार पर पहचान की गयी है. जिस पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 52/24 दर्ज पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें