21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

79.56 लीटर शराब जब्त, चोरी की बाइक संग तस्कर गिरफ्तार

एक तस्कर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

बेतिया . श्रीनगर थाने की पुलिस ने उतरप्रदेश से तस्करी कर लाये जा रहे शराब की खेप को जब्त करते हुए एक तस्कर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि रविवार को तड़के गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उत्तर प्रदेश से कुछ शराब तस्कर गंडक नदी पार कर घोड़हिया सूरजपुर के रास्ते से शराब की बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं. सूचना के आलोक मे श्रीनगर थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. श्रीनगर थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ गंडक नदी किनारे सूरजपुर एवं घोड़हिया घाट के पास घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देख शराब तस्कर मोटर साइकिल से शराब लेकर भागने लगे. इसी बीच एक तस्कर बाइक छोड़ फरार हो गया. जबकि दूसरे शराब तस्कर को बाइक के साथ पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सूर्यपुर रनहा निवासी लालधर यादव के रुप में हुयी है. इस दोरान दोनों बाइक से 79.56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. गिरफ्तार एवं फरार शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें