आग में 80 घर जले,आधा दर्जन पशु झुलसे

सोलर की बैटरी के फटने से लगी आग में 80 घर जल कर खाक हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:22 PM

पिपरासी . पिपरासी प्रखंड स्थित बलुआ ठोरी पंचायत के मदरहवा गांव स्थित पुलिस पिकेट पर लगे सोलर की बैटरी के फटने से लगी आग में 80 घर जल कर खाक हो गए. जिला पार्षद धनेश्वर यादव, मुखिया संतोष कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया की पिकेट पर तैनात पुलिस बीते दस दिन से चुनाव ड्यूटी लगने के कारण चले गए हैं. उनके जाने के बाद बैटरी तेज धूप में चार्ज तो होती थी. लेकिन उसका प्रयोग नहीं होने के कारण वह रविवार की दोपहर फट गई. इससे उत्पन्न हुए तार में स्पार्क हुआ. उससे गांव में आग लग गया. वही गंडक नदी के दो धाराओं के मध्य बसे इस पंचायत में आवागमन का साधन नहीं होने के कारण दमकल आने में भी देरी हुई. इस बीच किसानों ने पंपसेट से आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान दो बाइक, दो ट्राली साहिल लाखों की संपत्ति नुकसान हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया की आग बुझाने का काम किया जा रहा है. आग बुझाने के बाद पीड़ितों का सही आकलन हो पाएगा. वही खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version