20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के 18 केंद्रों पर 8, 813 अभ्यार्थियों ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

बेतिया . केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. एक पाली में ही संपन्न हुई परीक्षा में कुल 8,813 अभ्यार्थियों को हिस्सा लेना था. इस दौरान किसी भी अभ्यर्थी को कदाचार के आरोप में निकाला नहीं किया गया.परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह मुश्तैद दिखा. गौरतलब है कि इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पहले से तैयारियां कर रखी थी. कदाचार रहित माहौल में परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे. इसके तहत परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटा पूर्व ही मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन जांच कर उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया. इसमें महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला पुलिस बल, महिला वीक्षक, और महिला केंद्राधीक्षक द्वारा ली गई. परीक्षा कक्ष के अंदर किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री,प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रूप, बैग, मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, वाट्सअप, कैलकुलेटर या अन्य कोई ऐप या इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं थी.इसकी जांच वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान की जा रही थी, ताकि परीक्षार्थियों के लिए नकल की कोई गुंजाइश नहीं रहे. परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सहित पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था की गई थी.इधर, जिला प्रशासन के आदेश के बाद परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों के समीप धारा 144 लागू किया गया था.परीक्षा में प्रतिनियुक्ति वीक्षक सहित कर्मी और परीक्षार्थी को छोड़ कर अन्य व्यक्तियों को परीक्षा केंद्र एवं उसके आस-पास के दो सौ मीटर की परिधि में आने-जाने पर रोक लगाई गई थी. दोपहर 12 से 02 बजे के बीच हुई इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से अलर्ट था. परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था.परीक्षा को लेकर जिले में स्टैटिक एवं जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तो की ही गई थी. परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने लगातार परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया.

निर्धारित केंद्रों पर सुबह से ही पहुंचने लगे थे परीक्षार्थी

परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को ढाई घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था. हालांकि अभ्यर्थी उससे पहले ही सेंटर पर पहुंच गए थे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पहले अपना रौल कोड नंबर आदि का मिलान परीक्षा सेंटर से बाहर चस्पाए गए शीट से किया. उसके बाद कतारबद्ध होकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के इंतजार में लग गए. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पहले अपना रोल कोड नंबर आदि का मिलान परीक्षा सेंटर से बाहर चस्पाए गए शीट से किया.उसके बाद कतारबद्ध होकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के इंतजार में लग गए.

किसी ने कठिन, तो किसी ने बताया आसान

परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि साइंस के कुछ सवाल घुमावदार थे.वहीं जीएस के कुछ प्रश्नों का स्तर हाई था.लिखित परीक्षा दो घंटे की हुई. इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन,हिंदी, अंग्रेजी आदि विषयों से सवाल थे. कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के प्रश्नों ने उन्हें उलझाया, जिसे सॉल्व करने में समय भी ज्यादा लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें