साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 91 हजार रुपए निकाले
साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से 91 हजार रुपए निकाल लिए हैं.
नरकटियागंज. साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से 91 हजार रुपए निकाल लिए हैं. मामले में नगर के ब्लौक रोड निवासी दिवाकर सहाय ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि वह गलत नंबर पर पांच हजार रुपए डाल दिये थे. लेकिन वह रुपए वापस नहीं कर रहा था. जिसकी शिकायत करने वह गुगल से कस्टमर केयर का नंबर लिया. कस्टमर केयर से बात होने के बाद वह एक दूसरा नंबर दिया और फोन पर भेजे गए एक फार्म भरने को कहा. फार्म भरने के बाद एक कोड देकर सेंड करने को कहा. जैसे ही सेंड किया तो इसके खाते से 91 हजार रुपए गायब हो गए. हालांकि वह बैंक जाकर खाते का डिटेल निकलवाया तो कोई दीपक कुमार के खाते में इनका रुपये ट्रांसफर किया गया है. थानाध्यक्ष को उन्होंने बताया कि उसके साथ साईबर फ्रॉड हुआ है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है