हरनाटांड़.गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे 05095 सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ ने तत्काल जीआरपी को सूचना दी. करीब 11 बजे रात में जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल व कागजी प्रक्रिया पूरी करते शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. तब जाकर लाइन संख्या 1 रात करीब के 12:15 बजे खाली हुआ. इस दौरान लगभग चार घंटा 15 मिनट तक वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन का लाइन नंबर संख्या 1 बाधित रहा. हालांकि इस दौरान किसी गाड़ी का परिचालन बाधित होने की सूचना नहीं है. वहीं लाइन संख्या 2 व 3 से गाड़ियां की परिचालन शुरू था. रेल सूत्रों ने बताया कि लाइन संख्या 2 व 3 से गाड़ियों को निकाला गया. इस बाबत नरकटियागंज जीआरपी निरीक्षक राज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के साथ तत्काल प्रभाव से पूरी टीम के साथ नरकटियागंज से रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया. समाचार प्रेषण तक मृत वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है