आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी पर केस
नगर थाने की पुलिस आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के खिलाफ केस दर्ज की है.
बेतिया. नगर थाने की पुलिस आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के खिलाफ केस दर्ज की है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बेतिया सीओ सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी कुमार राघवेंद्र राघवन के प्रतिवेदन पर कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है. सीओ ने पुलिस से बताया है कि उनको भाजपा की ओर से शिकायत मिली कि कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी 23 मई को चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बाद भी मतदाताओं के बीच अपनी पार्टी का बैनर लगाते हुए प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. पत्र के साथ कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के सोशल मीडिया हैंडलर अकाउंट से वायरल वीडियो एवं स्क्रीनशॉट सीडी में संलग्न है. बता दें कि इसके पूर्व 12 मई को नगर के चर्च रोड स्थित वर्जिन मेरी कैथेडरल चर्च में पर्चा एवं पंप्लेट बांटने के मामले में भी कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कालीबाग थाने में प्राथमिक की दर्ज हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है