आग से एक दर्जन घर जले, घर में फंसी बच्ची को लोगों ने बचाया
थानाक्षेत्र के कटैया पंचायत के भेड़िहारी वार्ड संख्या 8 में आग लगने से एक दर्जन घर जल गये. जबकि अगलगी के दौरान एक घर में बच्ची फंस गयी. ग्रामीणों ने आग की लपटों के बीच बेहोशी की हालत में बच्ची को घर से बाहर निकाला.
लौरिया. थानाक्षेत्र के कटैया पंचायत के भेड़िहारी वार्ड संख्या 8 में आग लगने से एक दर्जन घर जल गये. जबकि अगलगी के दौरान एक घर में बच्ची फंस गयी. ग्रामीणों ने आग की लपटों के बीच बेहोशी की हालत में बच्ची को घर से बाहर निकाला. बच्ची की पहचान राजा चौधरी की चार वर्षीय बेटी सोनाक्षी के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार वह अभी ठीक है. हालांकि डरी हुई हैं. इधर, आग लगने से घर मे रखा कपड़ा, अनाज, पैसा जल कर राख हो गया. जिनके घर जले हैं, उसमें जंगबहादुर चौधरी, सोने लाल चौधरी, रामश्री चौधरी, स्वरुप चौधरी, प्रमोद चौधरी, सुरेश चौधरी, अखिलेश चौधरी, श्रवण चौधरी, राजा चौधरी, मिथलेश चौधरी, शत्रुधन चौधरी के रूप में हुई हैं. घर जलकर राख हो गया. चंदेश्वर चौधरी की बेटी कि शादी थी और बेटी को देने के लिए पलंग, बर्तन, कपड़ा घर मे रखा सभी समान जलकर राख़ हो गया. आग की लपटें तेज होने से लगभग दो घंटे के काफी मशक्कत के बाद तीन दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण भेड़िहारी गांव मे घंटों अफरातफरी का माहौल कायम रहा. आग लगने कारण नहीं पता चल पाया. मौके पर पंचायत के मुखियापति विनोद की सूचना पर राजस्व कर्मचारी पहुंचकर नुकसान व पीड़ित परिवार का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है