Loading election data...

विभागीय निर्देश पर नगर के एक दर्जन अवैध नर्सिंग होम की हुई जांच

नगर में अवैध रूप से संचालित करीब एक दर्जन नर्सिंग होम की गुरुवार को स्थानीय पीएचसी से गए एक दल ने जांच होने से पूरे दिन हड़कंप का माहौल बना रहा. जिला स्वास्थ्य कार्यालय के आदेश पर एक दल ने अवैध नर्सिंग होम की जांच की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:10 PM

रामनगर. नगर में अवैध रूप से संचालित करीब एक दर्जन नर्सिंग होम की गुरुवार को स्थानीय पीएचसी से गए एक दल ने जांच होने से पूरे दिन हड़कंप का माहौल बना रहा. जिला स्वास्थ्य कार्यालय के आदेश पर एक दल ने अवैध नर्सिंग होम की जांच की गई. जांच की सूचना पाकर अधिकांश ऐसे संचालक क्लीनिक में ताला लगा रफूचक्कर हो गए और मकान को अंदर से बंद कर लिया गया. अधिकांश जगह बिना बोर्ड के ऑपरेशन की बात उजागर हुई. उक्त दल में पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण, डॉ. डीएस आर्या, प्रबंधक विनोद सिंह, कर्मी उपेंद्र यादव, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे. बिना बोर्ड के संचालित है आधा दर्जन अस्पताल: सूत्रों के अनुसार नगर के नेपाली टोला में प्रेम यादव, छोटू, बिस्मिलाह, मिल परिसर में मंजर आलम, सोनखर मोड़ के पास साई हॉस्पिटल नाम से क्लीनिक संचालित है. जहां धड़ल्ले से ऑपरेशन भी होता है. रजिस्ट्रेशन व जरूरी कागजात की मांग हुई: इस दौरान नरैनापुर स्थित कैलाश हॉस्पिटल में चार मरीज इलाजरत पाए गए. संचालक सर्वजीत यादव से रजिस्ट्रेशन आदि कागजात मांगे गए. इसके साथ ही संजीवनी हॉस्पिटल नरैनापुर, अमन हॉस्पिटल नरैनापुर, सेंट्रल हॉस्पिटल आदि में उक्त दल ने जाकर कागजात की मांग की. अल्ट्रासाउंड, पैथो लैब व नर्सिंग होम का गिरा शटर: जांच की खबर पाते ही आधा दर्जन अवैध नर्सिंग होम में शटर गिर गए. इस वजह से पूरे दिन हॉस्पिटल रोड के अधिकांश अस्पताल और अल्ट्रासाउंड का दरवाजा अंदर और बाहर से बंद दिखाई दिया. जांच दल को देख भाग गया संचालक: जांच के क्रम में बिस्मिल्लाह मिल परिसर में स्थित एसएन पब्लिक स्कूल के समीप एक आर एमएस नर्सिंग होम का पता चला. जहां बिना बोर्ड के मंजर आलम एक नर्सिंग होम संचालित था. जैसे ही जांच टीम पहुंची अवैध चिकित्सक वहां से सबको चकमा देकर फरार हो गया. बोले पीएचसी प्रभारी: इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामनगर डॉ. चंद्रभूषण ने बताया कि नगर के करीब एक दर्जन अवैध रूप से संचालित क्लीनिक की जांच कर कागजात आदि मांगे गए है. इसकी एक रिपोर्ट विभाग में भेजी जाएगी. आगे के निर्देश पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version