आपसी विवाद में एक दर्जन घायल, दो की हालत नाजुक
धनहा थाना क्षेत्र के तमकुही पंचायत अंतर्गत तमकुही गांव निवासी ब्रह्मानंद यादव एवं रामदरश यादव दो भाइयों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन महिला पुरुष घायल हो चुके हैं.
मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के तमकुही पंचायत अंतर्गत तमकुही गांव निवासी ब्रह्मानंद यादव एवं रामदरश यादव दो भाइयों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन महिला पुरुष घायल हो चुके हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सक डॉ. सुल्तान ने बताया कि गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ज्ञात हो कि रामदरश यादव अपने द्वार पर रैन कट होने से मिट्टी भराई कर रहा था. जिसको लेकर ब्रह्मानंद यादव के परिवार के लोगों में कहा सुनी हुई, जो बढ़ते गया और धीरे-धीरे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें प्रथम पक्ष से ब्रह्मानंद यादव (40 वर्ष), रामावती देवी (35 वर्ष), अन्नु कुमारी (19 वर्ष), अंकुर यादव (18 वर्ष), करण यादव (12 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष से रामदरश यादव (50 वर्ष), अंजू कुमारी (19 वर्ष)] सोना देवी (22 वर्ष) सीता कुमारी (17 वर्ष) घायल हो गये. वही अमित कुमार ने बताया कि वह घर नहीं था. अचानक झगड़ा होने को सुनकर वह घर आया तो देखा कि सब इधर-उधर गिरे पड़े थे. वहीं धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है