निजी विद्यालय में करें कमजोर व अलाभकारी समूह के बच्चों का नामांकन : निदेशक

. प्रभारी निदेशक प्राथमिक शिक्षा, बिहार के द्वारा सोमवार को निजी विद्यालयों की एक बैठक एनआईसी बेतिया में आहूत की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 7:41 PM

बेतिया. प्रभारी निदेशक प्राथमिक शिक्षा, बिहार के द्वारा सोमवार को निजी विद्यालयों की एक बैठक एनआईसी बेतिया में आहूत की गई. जिसमें डीपीओ एसएसए संभाग प्रभारी के साथ 45 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक का विषय प्राईवेट विद्यालयों में वर्ग 1 में कमजोर एवं डिसएडभांटेज ग्रुप के बच्चों के निःशुल्क शिक्षा के लिए नामांकन कराने के संबंध में है. निदेशक ने बताया कि कि प्राईवेट विद्यालयों के पहला वर्ग में सभी विद्यालयों को कम से कम से कम 10 सीट पर कमजोर एवं अलाभकारी समूह के बच्चे ऑन लाइन पोर्टल पर आवेदन देकर अपना नामांकन करा सकते हैं. इसके लिए 6 वर्ष की आयु, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आवश्यक है. जिन बच्चों को इसमें प्रवेश लेना है वे स्वयं इसका आवेदन कर सकते हैं. अगर कोई समस्या हो तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. आवेदन 16 जून 2024 तक किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version