पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, मौत
टिकुलिया-घोघा मुख्य पथ पर जैतिया गांव के समीप सोमवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जैतिया पूर्वारी टोला वार्ड संख्या-12 निवासी यमुना साह (50) की मौत हो गई.
चनपटिया. टिकुलिया-घोघा मुख्य पथ पर जैतिया गांव के समीप सोमवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जैतिया पूर्वारी टोला वार्ड संख्या-12 निवासी यमुना साह (50) की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं चनपटिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे यमुना साह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित घोठा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान घोघा चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि यमुना साह सड़क पर खून से लथपथ पड़े हुए हैं. कुछ ही देर बाद उनके परिजन भी पहुंचे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना चनपटिया पुलिस को दी. सूचना पर चनपटिया के थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, एसआई अरविंद कुमार, शशिकांत दुबे आदि भी घटनास्थल पर पहुंचें और कार्रवाई में जुट गए. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पुलिस फरार वाहन की पड़ताल में जुटी हुई है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी व बेटा-बेटी भी फफक-फफक कर रो रहे थे. मृतक के दो पुत्र जिउत साह (30), अनंत साह (25) एवं पुत्री श्रीमती कुमारी (12) है. मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. अब परिवार के समक्ष कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है