शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक दुकान जलकर राख, लाखों की हुई क्षति

धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ पंचायत अंतर्गत मरिचहवा बाजार में बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक दुकान में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 5:49 PM

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ पंचायत अंतर्गत मरिचहवा बाजार में बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक दुकान में आग लग गयी. जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मरिचहवा बाजार में मुन्ना जायसवाल सब्जी, फल व जनरल स्टोर रेडीमेड की दुकान चलाता है. वह रोजाना की तरह गुरुवार को पूरा दिन दुकानदारी करने के बाद शाम को दुकान में ताला बंद कर घर चला गया. देर रात लगभग 11 बजे अचानक दुकान में लगा. प्रीपेड मीटर से बिजली की शॉर्ट सर्किट से दुकान के अंदर आग लग गयी. दुकान से धुआं बाहर निकलता देख एक दुकान के पास से गुजर रहा राहगीर ने दुकानदार मुन्ना को दुकान में आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दुकानदार मुन्ना और उसके परिजन दुकान पर पहुंच गए. देखते ही देखते दुकान में रखा प्लास्टिक के कैरेट में आग पकड़ लिया. कैरेट में आग पकड़ने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहां मौजूद लोगों के अथक प्रयास से दुकान के सामने मंदिर में लगा मोटर के सहारे आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया था. वहीं दुकान के मालिक ने बताया कि रात के करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि दुकान में आग लग गयी. जब हम यहां पहुंचे तो आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे थे. लेकिन कोशिश बेकार गयी और देखते ही देखते आंखों के सामने दुकान में रखे लगभग दो लाख पचास हजार रुपये के सब्जी, फल, जनरल स्टोर व अन्य सामान जलकर राख हो गए. इस संबंध में कनीय अभियंता आदित्य राज ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version