मैनाटांड़. जिउतिया का दूध लेकर आ रहा एक किशोर सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पांच अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हैं. घटना मैनाटांड़ प्रखंड के पिड़ारी, बरवा परसौनी गांव के पास खेल मैदान के समीप की है. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी मैनाटांड़ ले जाया गया, जहां पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. वही मृतक की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव निवासी फैयाज अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र फजिल अंसारी के रूप में की गई है. वहीं घायलों में बरवा परसौनी गांव निवासी ध्रुप यादव के पुत्र 16 वर्षीय सोनू यादव, भोला गद्दी के 16 वर्षीय पुत्र नसरुद्दीन गद्दी, हीरालाल गद्दी के 17 वर्षीय पुत्र नजालम गद्दी, 14 वर्षीय खुर्शेद गद्दी तथा पिड़ारी गांव निवासी सतीश गिरी का 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार हैं. जानकारी के अनुसार मृत फैयाज अंसारी बाइक से अपने दोस्त आशीष कुमार के साथ उसका जिउतिया का दूध लेने बारवा परसौनी गांव गया हुआ था और वह अपने दोस्त का दूध लेकर वापस लौट रहा था. वही पिड़ारी बरवा मुख्य पथ में पिड़ारी खेल मैदान के पास विपरीत दिशा पिड़ारी की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार से आमने-सामने टक्कर हो गई. विपरीत दिशा से आ रही बाइक पर चार लोग सवार थे और दोनों बाइक की गति इतनी तेज थी कि दोनों की टक्कर होते ही फजिल अंसारी की मौत घटनास्थल पर हो गई और अन्य पांच घायल अवस्था में सड़क पर गिरकर खून से लथपथ होकर छटपटाने लगे. वही रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घायल अवस्था में पड़े किशोरों को देख और इसकी सूचना इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार को दी. थानाध्यक्ष के सहयोग से मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम तथा अन्य ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ पहुंचाया गया. जहां फैयाज अंसारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की मां हसीना खातून, बहन गुलनार खातून, शाइस्ता खातून तथा गुड़िया खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता विदेश में रहकर मजदूरी करते हैं. मृतक के पिता घर आने की तैयारी में जुटे हुए. मृतक अपने माता-पिता का तीन बहनों के बीच एकलौता का बेटा था. इधर थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है