13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल स्तर पर तीन दिवसीय होगा पासपोर्ट शिविर का आयोजन

अनुमंडल प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय पासपोर्ट शिविर का आयोजन मंगलवार को हुआ.

बगहा. अनुमंडल के लोगों को पासपोर्ट के लिए जिला मुख्यालय या फिर अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़े इसके मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय पासपोर्ट शिविर का आयोजन मंगलवार को हुआ. जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी व एसडीएम गौरव कुमार, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, डीसीएलआर अंजली कीर्ति ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि तीन दिनों में कुल 165 पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य है. जिसमें अभी तक 155 आवेदन का ऑनलाइन हो चुका है. उन्होंने सभी आवेदकों से भी अलग-अलग जानकारी लिया. उन्होंने बताया कि लोगों के सुविधा को देखते हुए अनुमंडल में पासपोर्ट शिविर लगाया गया है. वही एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने आवेदकों को संबोधित करते हुए कहा कि आवेदक आवेदन के समय गलत सर्टिफिकेट नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में जब जांच किया जाएगा अगर प्रमाण पत्र गलत पाया गया तो आवेदक पर कार्रवाई भी होगी. वरीय पासपोर्ट सहायक पंकज कुमार ने बताया कि 18 से 50 आयु वर्ग के आवेदक पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. उन्होंने बताया कि आवेदन में आवेदक का जन्मतिथि के लिए प्रमाण पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि होना चाहिए. कैंप के पहले दिन भारी संख्या में आवेदकों की भीड़ उमड़ी रही. इस अवसर पर वरीय पासपोर्ट सहायक पंकज कुमार, अधिकारी स्वधा रिजवी, आईटी मैनेजर पंकज कुशवाहा के साथ साथ मनोरंजन कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel