जिला मुख्यालय के पांच सहित कुल 17 विद्यालय विलयमुक्त

शहरी क्षेत्र के पांच और ग्रामीण क्षेत्रों 12 अर्थात कुल 17 सरकारी विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से विलायमुक्त (मर्जर फ्री) कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 8:58 PM

बेतिया. शहरी क्षेत्र के पांच और ग्रामीण क्षेत्रों 12 अर्थात कुल 17 सरकारी विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से विलायमुक्त (मर्जर फ्री) कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीते फरवरी माह ग्रामीण क्षेत्र के 92 ऐसे विद्यालय जो भवनहीन अथवा भूमिहीन थे दूसरे भवन युक्त विद्यालय में मर्जर होकर संचालित हो रहे थे.उनका मर्जर दूसरे विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों सहित कर दिया गया था. वहीं शहरी क्षेत्र के भी 15 विद्यालयों का मर्जर दूसरे भवनयुक्त विद्यालयों में कर दिया गया था.अब ग्रामीण क्षेत्रों में से 12 और शहरी क्षेत्र में से पांच ऐसे विद्यालय जो अनुसूचित जाति जनजाति बहुल क्षेत्र से आते हैं, उन्हें मर्जर मुक्त कर दिया जाएगा. विभागीय निर्देश के मुताबिक शिक्षा और बौद्धिक सुधार को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. इसके तहत मर्जर मुक्त किया विद्यालय अपने पुराने नाम से ही जान जाएंगे. मर्जर मुक्त हो जाने के बाद उसे विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक और छात्र-छात्राएं पुराने विद्यालय जहां उसका संचालन होगा वहां चले जाएंगे. मूल विद्यालय के प्रधानाध्यापक मर्जर मुक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय की पंजी और हाजिरी इत्यादि को हस्तगत कर देंगे. इधर इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मनीष कुमार सिंह ने कहा कि मर्जर मुक्त विद्यालयों में जब तक भूमिहीन और भवनहीन विद्यालयों में भवन का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक वह मर्जर वाले विद्यालय में ही अलग संचालित किए जाएंगे. जब उनका भवन बन जाएगा तब भी अपने भवन में चले जाएंगे.

——-

ग्रामीण क्षेत्र के 12 विद्यालय हुए मर्जर मुक्त

ग्रामीण क्षेत्र के 12 विद्यालयों को मर्जर मुक्त किया गया है. जिसमें बगहा एक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोली और अंबेडकर टोला शामिल है. गौनाहा के प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोला, नरकटियागंज में प्राथमिक विद्यालय खरखरिया टोला, प्राथमिक विद्यालय मठिया मलाई टोला, प्राथमिक विद्यालय टोला सेमरी, प्राथमिक विद्यालय सैदपुर ढंगड टोली, रामनगर के प्राथमिक विद्यालय घायर दोन, मझौलिया के प्राथमिक विद्यालय परसा हरिजन टोली, बगहा 2 में प्राथमिक विद्यालय सबिया मुसहर टोली और लोरिया में प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोली शामिल है.

———–

बेतिया नगर निगम के पांच स्कूल किए गए मर्जर मुक्त

बेतिया के पांच स्कूलों को मर्जर मुक्त किया गया है. जिसमें प्राथमिक विद्यालय खरसाल, प्राथमिक विद्यालय तातवा टोली, प्राथमिक विद्यालय पिउनी बाग, प्राथमिक विद्यालय नौरंगा बाग और प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version