एक मेहमान गैंडे ने फिर वीटीआर में दी दस्तक
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में एक बार फिर एक मेहमान गैंडे ने दस्तक दी है.
वाल्मीकि नगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में एक बार फिर एक मेहमान गैंडे ने दस्तक दी है. कयास लगाया जा रहा है की उक्त मेहमान गैंडा बाढ़ में रास्ता भटक कर नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज से वीटीआर में आ गया है. वह भेडिहारी वन क्षेत्र के सिरला दियरा की ओर चहलकदमी कर रहा है. अभी गैंडे की चहलकदमी यूपी के जंगल की तरफ है. गैंडा ट्रेकरों की टीम गैंडे के चहलकदमी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उक्त वयस्क गैंडा लगातार अपना लोकेशन बदलते हुए बिहार और यूपी के सीमा में चहलकदमी कर रहा है. वन प्रमंडल 2 के डीएफओ पीयूष बरनवाल ने बताया कि नेपाल क्षेत्र से भटक कर एक व्यस्क गैंडा वीटीआर में आ गया है. उस पर वन कर्मियों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है. अभी गैंडा यूपी बिहार वन क्षेत्र की सीमा में विचरण कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है