नरकटियागंज. सहोदरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी द्वारिका महतो के पुत्र राहुल कुमार 25 वर्ष के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक बिजली ठीक करने के दौरान उसे करंट लग गया.
परिजनों ने इलाज के लिए नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करंट लगने से घायल हो गया. घायल होने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर चिकित्सकों द्वारा जांच पड़ताल की गई तो युवक की मौत हो चुकी थी.इधर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अबरार आलम ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल में आने से पूर्व हो चुकी थी. परिजन शव लेकर चले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है