बाइक सवार युवक को बस ने रौंदा, घटनास्थल पर मौत

लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग पर धोबनी मोर के पास रविवार के दिन दो बाइक के टक्कर में सड़क पर गिरे बाइक सवार को बस ने रौंद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:26 PM
an image

लौरिया (पचं). लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग पर धोबनी मोर के पास रविवार के दिन दो बाइक के टक्कर में सड़क पर गिरे बाइक सवार को बस ने रौंद दिया. इस दौरान घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया. मृतक की पहचान रामनगर थाने के जोगिया गांव के हरी वंशी साह के पुत्र महेंद्र साह उम्र चालीस के रूप में हुई है. महेंद्र दो दिन पहले कतर से काम करके वापस घर लौटा था. मृतक के दो बेटा एवं एक बेटी है. जिसमें एक बेटा एवं एक बेटी की शादी हो चुकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version