नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के मथुरा रोड में बाइक की ठोकर से घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान बेतिया में हो गई है. मृतक की पहचान गोखुला गांव निवासी मंगल साह के पुत्र अनिल साह 44 के रूप में की गई है. हालांकि घटना के बाद गांव वालों ने ठोकर मारने वाले बाइक को पकड़ तो लिया लेकिन बाइक सवार युवक वहां से फरार हो गए हैं. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अनिल साह कबाड़ खरीद कर बेचने का काम करता है. मंगलवार को वह गांव-गांव में घुमकर कबाड़ खरीद कर अपने ठेला गाड़ी पर रख वापस अपने घर जा रहा था. देर संध्या जब वह मथुरा रोड में था तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार युवकों ने उसे ठोकर मार दिया. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कबाड़ वाला दो फूट ऊपर उड़कर बीच सड़क पर गिर गया. बाइक सवार उसे मरा हुआ समझ कर अपनी बाइक वहीं छोड़ कर भाग गए. आसपास के लोगों ने कबाड़ वाले की पहचान कर उसके घरवालों को इसकी सूचना दी. घरवाले वहां पहुंचे तो उसकी सांसें चल रही थी. जिसके बाद उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच ले गए.जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक पर दो युवक सवार थे और दोनों युवक नशे की हालत में थें. तेज गति से बाइक चलाते हुए कबाड़ वाले को ठोकर मार फरार हो गए हैं. उनकी बाइक को गांव में रखा गया है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बाइक सवार भागने वाले दोनों युवकों की पहचान भी कर ली गई है और दोनों युवक गदियानी गांव के हैं. लेकिन उनका नाम गांव वाले नहीं बता रहे हैं. इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी ने बताया कि रात्रि में सूचना मिली तो 112 पुलिस टीम को भेजा गया था. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही घायल को बेतिया लेकर चले गए. बुधवार की सुबह मौत की सूचना पर पुलिस को उसके गांव भेजा गया है. गांव वाले ठोकर मारने वाले बाइक को अपने पास रखे हुए हैं. बाइक अभी पुलिस को नहीं मिली है. शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके घरवाले को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा इस मामले में अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है