नरकटियागंज. मतिसरा स्कूल की 24 सौ छात्राओं का अपार कार्ड (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) बनेगा. अपार कार्ड बनवाने को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले दो दिनों से छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंची छात्राओं ने ब्लड जांच के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. अपार कार्ड बनवाने के लिए ब्लड ग्रुप का होना अनिवार्य है. यह आधार कार्ड की तरह ही होगा. इस कार्ड पर संबंधित स्टूडेंट्स की यूनिक आईडी मेंशन होगी. बता दें कि यह कार्ड प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक के छात्र-छात्राओं के लिए बनाया जाएगा. अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को स्कूल की 9 वीं से लेकर 12 वीं तक की करीब दौ सौ छात्राएं अस्पताल पहुंची. इस बीच अस्पताल प्रशासन की ओर से छात्राओं की बढ़ी भीड़ को देखते हुए और उन्हें कोई परेशानी नहीं हो ब्लड जांच के लिए जांच रूम व अलग काउंटर खोला गया . हालांकि इस बीच ब्लड जांच के लिए रजिस्ट्रेशन व जांच में देरी को लेकर कई बच्चियां बिना जांच कराये ही वापस लौट गयी. बता दें कि मतिसरा कुअर बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की करीब 24 सौ से उपर छात्राओं के रजिस्ट्रेशन और अपार कार्ड के लिए ब्लड ग्रुप की जांच कराना अनिवार्य है. ऐसे में दो दिनों से स्कूल की सैकड़ों की संख्या में बच्चियां अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर ब्लड जांच कराने में जुटी हुई है. ब्लड जांच के लिए अस्पताल परिसर में छात्राओं की काफी भीड़ पहुंच रही है. मंगलवार को करीब दौ सौ से उपर छात्राओं ने ब्लड जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. चिकित्सा पदाधिकारी डा. गोविंद चन्द्र शुक्ल ने बताया कि ब्लड जांच के लिए छात्राएं पहुंच रही है. सभी के ब्लड ग्रुप की जांच करायी जा रही है. इसके लिए अस्पताल के दो मंजिल अवस्थित भवन में ब्लड जांच रूम बनाया गया है जिसमें एएनएम गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को लगाया गया है.
पढ़ाई हो रही बाधित स्कूल में ही हो ब्लड ग्रुप की जांच
अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचने वाली छात्राओं में शामिल रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, नव्या कुमारी, छोटी कुमारी, अपूर्वा कुमारी आदि ने बताया कि अस्पताल में उन्हें घंटों रहना पड़ रहा है. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. रजिस्ट्रेशन के बाद अपार कार्ड बनवाने के लिए ब्लड ग्रुप का होना जरूरी है. लेकिन यहां समय लग रहा है. हालांकि बच्चियों ने कहा कि अस्पताल की ओर से छात्राओं के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग काउंटर खोला गया हैं लेकिन बगल में ही स्कूल है अगर स्कूल में ही कर्मी जाकर ब्लड ग्रुप की जांच करते तो बहुत सहूलियत मिलती.स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं जिनका अपार कार्ड बनना है. स्कूल में ही ब्लड जांच हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जा रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से मिलकर इस दिशा में बात की जाएगी.व्यास पांडेय, प्रभारी प्रधानाध्यापक, मतिसरा गर्ल्स स्कूलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है