वीटीआर में लगी आग, करीब 50 हैक्टेयर जंगल जलकर राख
गर्मी के तपिश व पछुआ हवा बढ़ते ही वीटीआर के वन प्रक्षेत्रों के जंगलों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गयी है.
हरनाटांड़.गर्मी के तपिश व पछुआ हवा बढ़ते ही वीटीआर के वन प्रक्षेत्रों के जंगलों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गयी है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. जंगलों में अगलगी की घटनाएं बढ़ने से जंगल वीरान होते जा रहा है. वहीं वीटीआर की खूबसूरती में संकट छाने लगी है. इसी क्रम में सोमवार की दोपहर तेज पछुआ हवा के कारण वन प्रमंडल एक व दो के प्रक्षेत्रों के जंगल में दर्जनों जगहों पर आग लग गयी. हालांकि सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों की टीम व संसाधन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जंगल क्षेत्र में गए असामाजिक तत्वों व चरवाहों द्वारा कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने पर आग लगी होगी. नौरंगिया के पास जंगल में आग लगने से बड़ा भूभाग वीरान हो गया. मदनपुर, वाल्मीकिनगर, गोनौली, हरनाटांड़, चिउटाहा, मगुराहां, रघिया, गोबर्धना वन प्रक्षेत्रों के विभिन्न वन कक्ष के जंगलों में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी थी. इससे करीब 50 हैक्टेयर में मौजूद जंगल जलकर राख हो गया. हवा इतनी तेज थी कि आग फैलती चली गयी और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया. बगहा-वाल्मीकिनगर पथ के किनारे नौरंगिया वन परिसर के जंगल, वाल्मीकिनगर के भेड़िहारी जंगल, हरनाटांड़ के कौशिल जंगल में आग से अफरा-तफरी मच गयी. वही मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि तेज हवा के कारण मदनपुर वन क्षेत्र के करीब आधा दर्जन जगहों पर आग लगी थी. लेकिन समय से वन कर्मियों की टीम पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है.